सरसों पे लिखी रुबाई में

तुम
आज भी
शाम को
जब उस तलहटी से गुजरते होंगे
जहाँ हमारी
थपकियाँ दी गईं शामें ज़िंदा हैं
तो
तुम जरूर हवाओं को छेड़ते होगे
नदियों की कमर में
कई भँवर डालते होगे
आम के पेड़ों पर
जो नई बौराई आई है
उसे चूमते होगे
हरी अँगिया लपेटकर
शर्माती मक्के की बालियों को
उँगलियों से सहलाते होगे
मिट्टी की सोंधी खुशबू को
अपने जिस्म में लपेटते होगे
खेत के बीचों-बीच मचानों से
जब दुधिया दुपट्टा
चाँद का ढलक जाता होगा
तुम जरुर उस हरजाई को
जोरा-जोरी करके बिगाड़ते होगे
वहीं कहीं दूर से
शाम को घर लौटती
किसी नई नवेली दुल्हन की
पायल खनकती होगी
तो
तुम यकीनन
सरसों के छरहरे बदन पर
कृष्ण की तरह
राधा के लिए
कोई प्रेम गीत लिखते होगे
 

क्योंकि
वो शाम के जिंदा होने में
हवाओं के मचलते जाने में
नदियों के राह भटकने में
आमों के जल्दी पकने में
मक्के की गदराई में
मिट्टी की रज़ाई में
चाँद की अँगड़ाई में
नई-नवेली दुल्हन की परछाई में
सरसों पे लिखी रुबाई में
मैं ही हूँ
जिसे तुम महसूस करते हो
तो
दूर देश में कोई जी उठता है।।

अपने विचार साझा करें




1
ने पसंद किया
812
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com