हम बालक है भारत माँ के नवनीत पांडेय
हम बालक है भारत माँ के
नवनीत पांडेयहम बालक है भारत माँ के
नन्हे मुन्हे है तो क्या है
क्रांति की चिंगारी है हम
नफरत को आग लगा देंगे
हम बालक है भारत माँ के
बनना है हमको वीर पूत
भारत माँ का सच्चा सपूत
हम भी भारत की ताकत है
दुश्मन को मार भगा देंगे
हम बालक है भारत माँ के
जिसकी गोदी में खेले है
जिसकी रज में हम लोटे है
उसपे जो आँख उठाएगा
दुनिया से उसे उठा देंगे
हम बालक है भारत माँ के
है भाग्यवान कितने हम सब
भारत में हमने जन्म लिया
इसकी रक्षा की खातिर हम
अपने जी जान लगा देंगे
हम बालक है भारत माँ के !!