हमारा लक्ष्य
मातृभाषा वेबसाइट का निर्माण विश्वग्राम के समस्त २८७ देशों को हिंदी भाषा से परिचित कराने तथा समृद्ध हिंदी साहित्य के रसास्वादन के उद्देश्य से किया गया है। असंख्य सुधी हिंदी प्रेमियों तक हिंदी भाषा के व्याकरण तथा साहित्य को सरलता से उपलब्ध कराना ही 'मातृभाषा' का एकमात्र लक्ष्य है।
बाल साहित्यकारों के साथ-साथ युवा साहित्यकारों को एक सशक्त मंच व सहयोग प्रदान करने के लिए 'मातृभाषा' प्रतिबद्ध है।
साहित्यिक चर्चा और चिंतन के माध्यम से हिंदी साहित्य के स्वर्णिम इतिहास, समकालीन विकास और हिंदी भाषा के भविष्य को रेखांकित और चरितार्थ करने का प्रयास ही 'मातृभाषा' के निर्माण का मूल है।
हिंदी भाषा के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों के कालजयी साहित्य से आगामी पीढ़ियों को लाभान्वित करना और साहित्यिक दर्शन की शीतलता और सुंदरता को जन-जन के अंतः करण तक प्रतिष्ठित करने में 'मातृभाषा' परिवार संलग्न है।
नवोदित कवियों व साहित्यकारों के उत्थान को ध्यान में रखते हुए 'मातृभाषा' परिवार द्वारा एक साहित्यिक प्रतियोगिता का आयोजन प्रायोजित है जो इन नवल कोपलों को पल्लवित और पुष्पित करने में सहायक बनेगा।