मातृभाषा का युगमंच काव्य संकलन
काव्य संकलन के विषय में
"मातृभाषा का युगमंच" मातृभाषा हिंदी की सेवा में प्रतिबद्ध हिंदी कविताओं का एक अनूठा संकलन है। यह काव्य संकलन कोई सामान्य काव्य संकलन नहीं अपितु काव्य-शास्त्र के नव रसों का एक व्यावहारिक व अद्भुत संकलन है। वीर रस से करुण रस, श्रृंगार रस से वीभत्स रस और अन्य रसों में गोते लगाते हुए पाठक जीवन की उस सच्चाई से परिचित होगा जो तथाकथित वास्तविकता के पीछे छिपी हुई है। प्रस्तुत काव्य संकलन देश, काल, वातावरण को सम्पूर्णता और प्रतिबद्धता से परिभाषित कर रहा है तथा ये सुनिश्चित कर रहा है कि भविष्य में ये संकलन आज के युग के मुखपत्र के तौर पर अपनी पहचान बनाएगा। ऐसा इसलिए कहा जा सकता है क्योंकि इस संकलन के अधिकतर कवि युवा हैं जो या तो उच्च शिक्षारत छात्र हैं या किसी संस्थान में हाल के कुछ समय से ही कार्यरत हैं, अतः जो भी उनके द्वारा सृजित या रचित है वह केवल सहानुभूति आधारित नहीं है अपितु स्वानुभूति आधारित भी है।
काव्य संकलन के कवि