तरंग काव्य संकलन
काव्य संकलन के विषय में
"तरंग" मातृभाषा परिवार के युगमंच रचनाकारों का चौथा साझा काव्य संकलन है। यह कविता का सहज गुण होता है कि वह कम शब्दों में रचनाकार के गूढ़ भावों को भी सरलता से पाठकों के हृदय तक पहुँचाती है। प्रस्तुत काव्य संकलन में संकलित प्रत्येक रचना न केवल एक काव्य कृति है अपितु समाज के अनकहे पहलुओं पर प्रकाश डालती रचनाकार की चेतना है। इस चेतना का समूचे समाज में प्रसार करना इस संकलन का परम उद्देश्य है। हमें विश्वास है कि इस काव्य संकलन के माध्यम से समाज में चेतना का प्रसार होगा एवं सभी संकलित रचनाकारों के भावों और कृतियों को पाठकों तक पहुँचने और बदलाव का कारक बनने का अवसर मिलेगा।