नवांकुर काव्य संकलन
काव्य संकलन के विषय में
"नवांकुर" हिंदी साहित्य के भविष्य के बाग का बीजारोपण है, एक सामान्य काव्य-संग्रह से कहीं ज्यादा ये पुस्तक समकालीन युवा भावों का शाब्दिक दस्तावेज है जो पुरानी पीढ़ी और अगली पीढ़ी के बीच एक सेतु की तरह साबित होगा। "नवांकुर" सहानुभूति और स्वानुभूति का संगम है। इस काव्य-संग्रह में समसामयिक दर्द, द्वंद्व, अँधेरा, उजाला, उम्मीद, टूटन सबकुछ कविताओं के माध्यम से समय का एक चेहरा सा बना रहे हैं जिससे पाठक परिचित भी हो सकता है और नहीं भी। "नवांकुर" इसी परिचय को जन-जन तक पहुँचाने का "मातृभाषा" परिवार द्वारा एक सामूहिक प्रयास है। इस काव्य संकलन में मातृभाषा परिवार के २० युगमंच कवियों/कवयित्रियों की ५० रचनाओं को संकलित किया गया है। हिंदी भाषा एवं साहित्य से जुड़ाव रखने वाले व्यक्तियों के लिए यह संकलन उनकी काव्य साहित्य से उम्मीदों पर खरा उतरेगा यह हमारा विश्वास है।