रघुवीर सहाय

जीवन परिचय

रघुवीर सहाय का जन्म लखनऊ में हुआ । वहीं से इन्होंने एम.ए. किया । 'नवभारत टाइम्स' के सहायक संपादक तथा 'दिनमान साप्ताहिक' के संपादक रहे । पश्चात् स्वतंत्र लेखन में रत रहे । इन्होंने प्रचुर गद्य और पद्य लिखे हैं । ये 'दूसरा सप्तक के कवियों में हैं। मुख्य काव्य-संग्रह हैं : 'आत्महत्या के विरुद्ध ', 'हंसो हंसो जल्दी हंसो', 'सीढियों पर धूप में', 'लोग भूल गए हैं', 'कुछ पते कुछ चिट्ठियां 'आदि । ये साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हैं।

लेखन शैली

इन्होंने प्रचुर गद्य और पद्य लिखे हैं। ये 'दूसरा सप्तक के कवियों में हैं। मुख्य काव्य-संग्रह हैं : 'आत्महत्या के विरुद्ध', 'हंसो हंसो जल्दी हंसो', 'सीढियों पर धूप में', 'लोग भूल गए हैं', 'कुछ पते कुछ चिट्ठियां' आदि । ये साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हैं।

प्रमुख कृतियाँ
क्रम संख्या कविता का नाम रस लिंक
1

आनेवाला कल 

अद्भुत रस
2

जब मैं तुम्हारी दया अंगीकार करता हूँ

शृंगार रस
3

यही मैं हूँ

शांत रस
4

आनेवाला खतरा

अद्भुत रस
5

प्रभाती

शांत रस
  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com