
मुस्कुराहट के लिए मरना कबूल है
तुम्हारा आदेश देना कबूल है, तुम्हारा रूठ जाना कबूल है
एक ही इच्छा है हमारी मुस्कुराते रहना
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए मरना भी कबूल है |
तुम हो इतने अच्छे, तुम हो इतने सच्चे ,
सदा मेरा ख्याल करते, अपना भी न ध्यान धरते
मेरी उपलब्धियाँ तुम्हारे साथ का सबूत है
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए मरना भी कबूल है |
तुम्हे आदर्श मानकर हमने जीना सीखा,
तुम्हारी वाणी के सामने कोयल का सुर है फीका ,
तुमने सदा दिया है , हमने ना लौटाया
ना लौट पाना मेरी गरीबी का सबूत है
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए मरना भी कबूल है |
मैंने हाथ बढ़ाया तुमने सदा उसे थामा,
पहला फर्ज समझा मुझमे आत्मविश्वास जगाना
तुम्हें जरुरत पड़ी तो हम ना आ पाए
हाय! हमें क्षमा करना साथ ना निभा पाए
तुम्हारा क्षमा करना बड़प्पन का सबूत है
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए मरना भी कबूल है |
सदा मेरे संग रहना ,
मेरी छोटी दुनिया में तुम हो अमूल्य गहना,
मेरी किसी गलती को कभी ना दिल पर लेना ,
एकता सम्पूर्ण संसार के अनुकूल है
तुम्हारी मुस्कुराहट के लिए मरना भी कबूल है |