संवेदनशील मन

देख-देख हरण-चीरहरण,
धिक् दुर्जन, कर्त्तव्य धिक्कारता,
सुनता है रुदन, भावाभिव्यक्ति जटिल,
सुन मानव, कोई मदद को पुकारता,
एक कोरा कागज, 
पड़ी थी जिन पर,
चार पानी की बूँदें, 
सजल-नयन-युग्म के मोती थे वो,
स्वेद भी टपक रहा,
नखों के निशान है,
कौन इंसान, कौन हैवान है??
नारी-चरित्र हैरान है,
अथक-कम्पित हाथों ने जिन्हें पाला,
जब उनका विष-दंश पीठ लगा,
सूखा नमकीन झरना बहाया मन ने,
चीख-चीखकर खामोश रुदन हुआ,
अवहेलना है डर कैसा,
तवे पर पानी के छमछम जैसा,
संवेदनशील मन रचता, रचना कमाल,
बगल में आग लगी, ज़रा होश संभाल, 
रूह की रूहानी भाषा,
सुनने वाले बहरों का तमाशा,
द्वेष ही क्लेश है,
दर्प-शून्य महेश है,
अभिमान की लपट जली,
विध्वंस ही लंकेश है,
हाँ नारी!! तुम देवी हो,
सबकी कल्पना से भिन्न,
तकदीर बदलती, हर पीर सहती,
मैं तुम्हें थोडासा समझता,
तुम अनन्त सी बहती,
हाँ नारी!! तुम देवी हो,
देख-देख हरण-चीरहरण,
धिक् दुर्जन, कर्त्तव्य धिक्कारता……..

अपने विचार साझा करें




2
ने पसंद किया
1870
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com