जब तुम्हे पहली बार देखा !!!
जब तुम्हे पहली बार देखा
तो सोचा न था दीवाना बन जाऊंगा,
तेरा आशिक मस्ताना बन जाऊंगा...
पता नही तूने कैसा जादू कर दिया,
मेरे जिस्मओ जान पे काबू कर लिया...
तुम्हे देखते ही रोम रोम खिल जाता है,
मेरा मन नाच मोर मयूर बन जाता है...
तेरी एक झलक पाने को बेकरार रहता हूँ मै,
कैसे कहूँ तुझसे प्यार करता हूँ मै!!
कैसे कहूँ तुझसे प्यार करता हूँ मै!!!