सुना है साल बदला है

सुना है फिर से अब ये साल बदला है
कोइ बताये क्या हमारा हाल बदला है?
सुना है फिर से अब ये साल बदला है |
 

वही आदत,वही शोहबत,वही गीबत,वही लब है
वही नजरें,वही मंजर,वही बोतल,वही पब है |
हमें बेहिस से इन रस्तों पे चलना ठीक लगता है
गुनाहें कर के फिर हाथों को मलना ठीक लगता है |
 

सरापा जिस्म वही है सिर्फ खाल बदला है
सुना है फिर से अब ये साल बदला है|
 

हमारे दिल मे जुल्मत के बादल इस कदर छाऐं
कि हम इस हाल को इस साल भी न बदल पाऐं
हम इन्सां तो है मगर हैवाँ सी हैं आदतें अपनी
किसी जालिम या फिर शैतान की हैं क्यादतें अपनी |
 

न जडें बदली हैं न कोइ डाल बदला है
सुना है फिर से अब ये साल बदला है |
 

हमने तो बचपन से अपनी माँॄओ को सताया है
हमे भला कब,किस वक्त शर्म आया है ?
हमने पुरे साल सडकों पे नजरों की कसरत की
हमने बेहुदा,अय्याश सी अनगिनत हसरत की |
 

क्या हमारे जिस्म का कोइ भी बाल बदला है
सुना है फिर से अब ये साल बदला है |
 

वही हाकिम,वही गुरबत,वही कातिल,वही मकतल
वही अदालत,वही मुंसिफ,वही डाकु,वही चंबल |
जुल्म भी वही,जालिम भी वही सिर्फ मजलुम नऐ होंगे
सिसक सिसक के मरने वाले कुछ मासुम नए होंगे |
 

शिकारी तो वही हैं सिर्फ जाल बदले हैं
सुना है फिर से अब ये साल बदला है |
 

हम झाँक कर देखें जरा अपने गिरेबाँ मे
क्या हमारा कोइ भी आमाल बदला है |
सुना है फिर से अब ये साल बदला है |

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
934
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com