अद्भुत छात्रावास जीवन

उज्जवल के गाँव में पढ़ाई का माहौल नहीं था | विद्यालय भी नहीं था | पड़ोस के बच्चे पढ़नेवाले नहीं थे | उज्जवल भी उनकी संगति में बिगड़ रहा था | दिन भर उनके साथ घूम करता|माँ उसकी हरकतों से परेशान थी|उसके पिता ने उसे छात्रावास भेजने का फैसला किया | उज्जवल उस समय तीसरी कक्षा में था | पिता ने शिक्षक से बात कर ली थी | उज्जवल को लेकर उसके पापा छात्रावास गए |छात्रावास का प्रधान उसके पापा का दोस्त था | दो दिन तक उज्ज्वक के साथ रहने के बाद उसके पापा वह से चले आये | उज्जवल को यह जगह बहुत अलग लग रहा था | उसे अपने माता-पिता के याद आ रही थी |वह बहुत रो रहा था |उसके मन वह बिलकुल भी नहीं लग रहा था | हालाँकि शिक्षक उसके पूरा ध्यान रख रहे थे | शुरू में वहाँ का खाना भी नहीं खाता था | शिक्षक उसे बहुत प्यार से खाना खिलाते| इतने छोटी उम्र इतना कष्ट, उज्जवल के लिए यह सहना बहुत मुश्किल था | उसे हर पल घर, माँ की याद आती थी| माँ को भी उसकी बहुत याद आती थी|छात्रावास जीवन का यह पल बेहद कष्टमय था |माँ कभी-कभी उससे मिलने आती थी|जब माँ को वह देखता बहुत रोने लगता|बड़ी मुश्किल से उसे नियंत्रित किया जाता|घर की अपेक्षा वह यहाँ पढता अवश्य था|शिक्षक भी वहीं रहते थे |वे बच्चों को ज्यादा अच्छी तरह समझ पाते |उनके विकास में योगदान देते|सोने के लिए चौकी , साधारण बिस्तर और औसत दर्जे का खाना था | कभी रोकर, कभी माँ को याद कर , कभी पापा को याद कर ,काफी कष्टो से गुजरा यह पहला वर्ष | सुबह पाँच बजे बच्चो को उठाया जाता, छह बजे वयायाम, स्नान, भोजन, उसके बाद पढ़ाई शुरू हो जाती थी |चार बजे मैदान में खेल होता था | बच्चों को सामाजिक ज्ञान और अन्य व्यावहारिक ज्ञान भी सिखाया जाता|साथ-साथ पढने, खेलने से वह के बच्चों के साथ उज्जवल की दोस्ती हो गयी |धयान रहे की यही से अनुशासन, दिनचर्या -पालन, स्वनिर्भरता का पौधा पनप रहा थी | इस तरफ वहा वर्ग पाँचवाँ में आ गया और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा पास की और वर्ग षष्ठ में नवोदय विद्यालय में पढने लगा | वह का माहौल बेहद अद्भुत था | पहले वर्ष षष्टम में काफी परेशानी हुई | पर अब चतुर्मुखी विकास के उदय के शुरुआत हुई | छात्रावास में पेड़ - पौधे लगाना, सफाई- अभियान शुरू हुआ | वहाँ सुबह पाँच बजे उठना था, साढ़े पाँच बजे से व्यायाम शुरू होता था | सात बजे प्रभात सभा होती थी | प्राचार्य संबोधन, प्रार्थना , विभिन्न कार्यक्रम होते थी | चार बजे मैदान में खेलने के लिए, और छह बजे सांयकालीन सभा होती थी |फिर छात्रावास में आकर पढना होता था |पढ़ाई आठ बजे तक होती थी| आठ बजे सदनाध्यक्ष उपस्थिति देखते थे |सदनाध्यक्ष बच्चों पर खाश ध्यान देते| सदननायक और अन्य सदस्यों का चुनाव होता|सदन में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता होती थी|बच्चों का समूह बनता |सदन में गान-प्रतियोगिता होती थी| खेल -प्रतियोगिता होती थी |विद्यालय के विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने के लिए छात्रों को सिखाया जाता था |

समय गुजरता चला गया ,दोस्त बनते चले गए |उज्जवल खेलने के लिए कई दूसरे नवोदय विद्यालय में गया|वह के छात्रावास व्यस्था देखी|वह वर्ग षष्ठ में अपने सदन का सदनायक भी बना|सदन में अपने सहपाठियो से मिलजुलकर रहा |उसने सदन में वर्ग षष्ठ के बच्चो का मार्गदर्शन किया,सिखलाया|अपने सदन के विकास में योगदान दिया |सफाई -प्रतियोगिता हुई| उज्जवल ने बच्चो को समूह में बाँट दिया|दस सदन थे|बहुत कड़ा मुकाबला था |प्राचार्य द्वारा सदन के नाम से कप मिलना था|उज्जवल के साथ सदन के अन्य बच्चो ने अद्भुत योगदान दिया|अंत में जब सदन को कप मिला,बेहद यादगार था वह क्षण|क्रिकेट में विद्यालय के सदनों मे प्रतियोगिता थी|सदनाध्यक्ष ने उज्जवल के अगुआई में अपने सदन को को उतारा|सुबह -शाम अभ्यास होता|सदनाध्यक्ष ,उज्जवल खिलाडी को प्रेरित करते|अद्भुत अभ्यास हुआ|उज्जवल के साथ दल ने गजब प्रदर्शन किया और सदन को जीत मिली|अद्भुत था वो पल|उज्जवल ने मंच पर प्रदर्शन इससे पहले नहीं किया था | वह शर्मीला था |जब पहली बार वर्ग षष्ठं में जब मंच पर समाचार पथ करना था|मंच पर जाकर बोलने में वह ललड़खड़ा गया |अष्ठम के छात्रों से काफी फटकार मिली |छात्रों ने मजाक उड़ाया|दूसरी बार उसे कविता -पाठ में गलती हुई|इस बार भी उसका मजाक उडा|उज्ज्वलने हार नहीं मानी|वर्ग अष्ठम में हिंदी,वर्ग -शिक्षिका ने उसका साथ दिया|उसे कविता लिखना सिखाया|सदन में अभ्यास करने को कहा|वर्ग में उससेबहुत बार कविता पाठ करवाया|सदन -कविता प्रतियोगिता हुई| |उज्जवल ने कविता लिखी |सदन में बहुत बार अभ्यास किया|बहुत जोरदार मुकाबला था|उसके सदन की आस उज्जवल पर टीकी थी|सदनाध्यक्ष ने हौसला बढ़ाया ,वर्ग -शिक्षिका ने मार्गदर्शन किया,मंच पर वह गया, मजबूत हौसलों के साथ अद्भुत प्रदर्शन किया|बेहद यादगार पल था,उसके सदन कोपहली बार काव्य-पाठ में पहला पुरष्कार मिला था| एक बार दूसरे विद्यालय में एकछात्र ने आत्महत्या कर लीऔर एक छात्र छात्रावास से भाग गया था|सदनाध्यक्ष ने उज्जवल और अन्यसाथीयों को बुलाया |इन सब बातों से अवगत कराया |उन्होंने सदन में एक दल बनाया|यह दल बच्चों का हौसला बढ़ाता|सब तरह से वर्ग षष्ठ के छात्रों की मदद करता|पढ़ने में कमजोर छात्रों की मदद करता |सभी लोग मिल जुल कर छोटों का ध्यान रखते|सदन में बहुत शांति था |सदनाध्यक्ष ने एक ऐसा दल बनाया जो छात्रों पर ध्यान रखे और यदि कोई छात्र दबाव में हो ,कोई परेसानी हो तो तुरंत उन्हें बताये| एक छात्र को सुरु में मन नहीं लग रहा था | वह बहुत अकेला रहता|वह एक दिन विद्यालय के छात्रावास से भागने की सोच रहा था|उज्जवल ने उसके दोस्त से यह जाना|उसे बहुत समझाया|सर से उज्जवल ने बात की ,उन्होंने छात्र को आप[ने पुत्र के सामान बड़े प्यार से समझाया|छात्र को घर जाने का मन था|उन्होंने उसके पिता से बात की |उसे तीन दिन का छुट्टी दिया|उज्जवल ने सारे छात्रों को ऐसे बातो को बताने के लिए कह दिया था |एक छात्र परीक्षा में चोरी करते पकड़ा गया था |वह षष्ठं का छात्र था |उसे बहुत डांट पड़ी |वह बहुत तनाव में आ गया था|बहुत रो रहा था|उस विषय में कुछ लिख नहीं पाया था |दस मिनट बाद ही उसे निकाल दिया गया था|दूसरे विद्यालय में एक छात्र इस हालात में बहुत फटकार सेआत्महत्या कर चूका था|छात्रावास में आने के बाद वह बहुत रो रहा था|बहुत तनाव में था|उज्जवल को एक छात्र ने बताया|वह तुरंत छात्रावास में गया| देखा वह बहुत रो रहा था|"मुझे बचा लो ,मेरे लिए यह असहनीय है" |उज्जवल ने उसे बहुत समझाया|दूसरे छात्रों की देख -रेख में उसे छोड़,सदनाध्यक्ष को बताया|वे तुरंत छात्रावास पहुंचे|उन्होंने अपने पुत्र के सामान उसे बहुत समझाया|उज्जवल को उस पर ध्यान देने को कहा|उज्जवल उसे पढ़ाई में मदद करने लगा |उन्होंने शिक्षक से बात की|सात दिन बाद उस छात्र को वह परीक्षा फिर से देनी थी|उज्जवल ने उसकी बहुत मदद की,सहस बंधाया|पढाई में बहुत मदद की|उसने परीक्षा में लाजवाब प्रदर्शन किया|उज्जवल ने उसे खुद पर विश्वाश रखने और मेहनत करने की प्रेरणा दी|उस छात्र ने कभी ऐसा काम नहीं करने का वायदा किया|यह सामाजिक कार्य था| इन कोशिशो से छात्रों का भविष्य बर्बाद होने से बच रहा था|

पिता के सामान उज्जवल अपने सदनाध्यक्ष का आदर करता था|वे बच्चो को अपने पुत्र के सामान मानते थे |अद्भुत मेल बढ़ रहा था| वे बेहद अनुभवी थे | बच्चो के तनाव कम करने का सदा कोशिश करते|गुरु -सम्मान ,गुरु-प्रेम अद्भुत अनुभव मिला|उज्जवल बीमार बच्चो की बहुत मदद करता था|एक बार उज्जवल औरवर्ग षष्टम का छात्र बीमार था|वह छात्र जब बिस्तर पर से उतर तो उसके पांव में कांच गड गया|वैसे तो उसकी तबीयत बहुत खराब थी पर फिर भी उसने उस छात्र को उठाकर तुरंत नर्स के पास ले गया|श्याम के पांव में घाव हो गया था|उज्जवल ने उसकी बहुत मदद की|बीमारों की मदद करना ,छोटे बच्चो को छोटे भाई के सामान मानना,कई सामाजिक गुण सीखे|भेदभाव का अवगुण ख़तम हो चूका था|सहयोग की भावना बढ़ी | वर्ग अष्ठम में फिटजी की प्रवेश परीक्षा पास कर वह वर्ग नवम में फिटजी छात्रावास में रहने लगा | वहाँ पढ़ाई का अद्भुत माहौल था|छात्रावास मेंरहने से उसे बहुत मदद मिली|साथ पढ़ने से पढ़ाई में मन लगता था,पढ़ाई का दबाव कम पड़ता था|वे लोग एक दूसरे की मदद करते ,दर्द बांटते |वह सबसे मिलजुलकर रहता,सदा खुश रहता| सरस्वतीपूजा समारोह , परीक्षा से पहले आकर शिक्षको का आकर बच्चो को प्रोत्साहित करना , छात्रों की विभिन्न समस्यायों का समाधान करना अद्भुत था | सरस्वती पूजा समारोह बेहद अद्भुत होता था |छात्रावास को सजाया जाता|अद्भुत भक्ति माहौल बन जाता |सुविधाएँ काफी अच्छी थी | इस तरह बारहवीं परीक्षा पास कर वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान की प्रवेश परीक्षा पास कर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान में पढने चला गया | वहा छात्रावास में रहा | छत्रावास बहुत बड़ा था | वहाँ का अनुशाशन बहुत कड़ा था | वहाँ काफी सुविधा थी | वहाँ का छात्रावास जीवन बहुत अद्भुत था | वहाँ पूर्ण अनुशाशन में रह कर अद्भुत पढ़ाई की | वहाँ सबसे मिलजुलकर रहा | दूसरो की हमेशा मदद करता , दूसरों का दर्द बाँटता | शुरू से सही छात्रावास जीवन बिताने से जो अनुभव मिला था ,उस से यहाँ काफी मदद मिली |दवाब के क्षण में मित्रों के साथ से दवाब बेहद काम हो जाता था| वह बनारस हिन्दू विश्व विद्यालय और अन्य विश्व विद्यालय के छात्रावास में गया | वह कई शहरों के कई छात्रावास में जा चूका था |वह असैन्य अभियंता (सिविल इंजीनियर) था | उसने कई प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रावास निर्माण में अपना योगदान दिया | उसने कई प्रौद्योगिकी संस्थान की शिक्षण भवन बनाने में योगदान दिया | उसने कईविद्यालयों के छात्रावास औरविद्यालय भवन बनाने में योगदान दिया|उसने कई विद्यालय और छात्रावास खोले|वहाँ छोटे -छोटे बच्चों के रहने की भी व्यवस्था थी|बच्चों की देखभाल पर खास ध्यान दिया |बच्चों को देखकर उसे अपने छात्रावास जीवन का स्मरण हो जाता|हालाँकि वे पल जीवन के बेहद कष्टमयपल थे| जीवन से अनुशाशन ,दिनचर्या -पालन,स्वनिर्भरता ,आत्मविश्वाश का गुण उभरता है|एक दूसरे का दर्द बाँटना ,मेल से रहना, व्यक्तित्व-विकास दूसरो की विचार,संस्कृति जानना और अन्य महत्वपूर्ण गुणों का उदय होता है|अद्भुत होता है छात्रावास जीवन | उज्जवल को छात्रावास जीवन के अतीत के पल हमेशा याद आते थे |

अपने विचार साझा करें



1
ने पसंद किया
2523
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com