मुझे क्यों मारा ?

आधी रात अचानक राजीव को महसूस हुआ जैसे कोई उसे जगाने की कोशिश कर रहा है । आंख खुली तो देखा उसका बेटा चीनू उसके सीने पे चढ़ा हुआ है, उसकी आंखें बहुत बड़ी हो गयी थीं और वो बहुत दुखी आवाज मे बोला, "आपने मुझे क्यों मारा ?" और रोने लगा । राजीव को लगा कि उसने कोई सपना देख लिया है और डर गया है, उसने चीनू को अपने से चिपका कर दोबारा सुला दिया । सुबह उठने पर सब कुछ सामान्य था । ठीक एक हफ्ते के बाद वही घटना दोबारा हुई । इस बार राजीव ने पत्नी श्वेता को ये बात बताई । श्वेता इस बात से थोड़ी परेशान हो गई क्योंकि दो बार एक जैसी घटना इत्तेफाक नहीं हो सकती । उसने चीनू से घुमा फिरा कर पूछा पर चीनू कुछ भी बता नहीं पाया जैसे उसे कुछ याद ही नहीं था । ठीक एक हफ्ते के बाद वही घटना हुई । चीनू उठ कर बस यही पूछता कि आपने मुझे क्यों मारा और रोने लगता । राजीव और श्वेता को चिंता हुई, दोनों चीनू को लेकर अपने पारिवारिक डाक्टर के पास गये । डाक्टर ने चीनू को देखा और सारी बात सुनी मगर उन्हें कोई परेशानी नहीं दिखी । डाक्टर ने दोनों को सलाह दी कि उन्हें किसी मानसिक रोग विशेषगय से बात करनी चाहिए क्योंकि चीनू की समस्या शारीरिक न होकर मानसिक लगती है । राजीव और श्वेता की चिंता और बढ़ गयी । राजीव ने एक मानसिक रोग विशेषगय का पता किया और दोनों चीनू को लेकर उनके पास गये । डाक्टर बहुत ही अनुभवी और समझदार औरत थी । उन्होंने सारी बात सुनी, चीनू का चेकअप किया और एक खिलौना देकर अपने पास बैठा लिया फिर राजीव और श्वेता को बाहर बैठने को बोला । लगभग एक घंटे के बाद डाक्टर ने दोनों को अंदर बुलाया।

डाक्टर ने बताना शुरू किया, "मैंने आपके बेटे से बहुत सारी बातें करी और इस दौरान जो मैं चीनू से जान पाई वो आपको बताना चाहती हूँ । हो सकता है आपको मेरी बातें थोड़ी अजीब लगें पर ये सच हो सकता है । चीनू की बातों से लगता है कि उसका पुनजर्नम हुआ है और पिछले जन्म में उसकी मौत आकस्मिक और अप्राकृतिक रूप से हुई थी तथा उसकी मौत के लिए किसी न किसी तरह से आप जिम्मेदार थे । इसीलिए चीनू बार बार आपसे कहता है कि आपने उसे क्यों मारा । एक डाक्टर होने के नाते मेरे लिए भी इस पर विश्वास कर पाना कठिन है पर इसकी बातें यही इशारा कर रही हैं । आप याद करने की कोशिश कीजिए क्या कभी कोई ऐसी घटना हुई है आपके साथ जिसमें आपकी वजह से किसी की मौत हुई हो ?"

तीनों घर आ जाते हैं पर राजीव के दिमाग में अभी भी डाक्टर की बात गूँज रही थी । रात में सोते समय राजीव फिर अपने दिमाग पर जोर डालकर सोचता है तब उसे याद आता है करीब 6 साल पहले जब उसने नई कार खरीदी थी । एक दिन वो देर रात आॅफिस से निकल कर घर जा रहा था कि तभी एक सूनसान जगह पर उसकी कार की टक्कर एक मोटरसाइकल से हो गई । टक्कर की वजह से मोटरसाइकल और उसपर सवार व्यक्ति दोनों सड़क के किनारे जा गिरे । एक तो नई कार ऊपर से सूनसान जगह, राजीव घबरा गया और कार नहीं रोकी । राजीव ने श्वेता को पूरी बात बताई लेकिन उसे नहीं पता कि वो आदमी बचा था या नहीं । दोनों ही इस बात को लेकर बहुत घबराये हुए और बेचैन थे । राजीव ने श्वेता से कहा कि वो उस आदमी के बारे में पता लगा कर रहेगा क्योंकि उसे उम्मीद थी कि शायद वहाँ से चीनू के ठीक होने का कोई रास्ता मिल जाये । राजीव ने पता लगाना शुरू किया तो पता चला कि वो आदमी ज्यादा चोट लगने के कारण वहीं मर गया था । मानेसर थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी और उस आदमी की शिनाख्त हो गयी थी पर कार वाले का पता न लगने के कारण केस बन्द हो गया । ये सारा ब्योरा और उस आदमी का नाम पता थाने में मौजूद था । राजीव ने जान पहचान निकाल कर उस आदमी का नाम और पता मालूम कर लिया । अब राजीव और श्वेता ने तय किया कि वो वहाँ जाऐंगे और पता करेंगे कि क्या हुआ था ।
अगले दिन ही दोनों चीनू को लेकर उस पते पर पहुँच गये । घर की चौखट पे पहुँच कर राजीव ने चीनू की तरफ देखा मगर चीनू बिल्कुल सामान्य था । ये एक पुराना सा घर था राजीव ने धड़कते दिल के साथ घर का दरवाजा खटखटाया । थोड़ी देर के बाद एक करीब 40 से 45 वर्ष की महिला ने दरवाजा खोला । राजीव ने बताया कि वो रहमत भाई (मृत व्यक्ति ) का पुराना मित्र है और बहुत सालों के बाद शहर में वापस आया है, उसे रहमत भाई की मौत के बारे में पता लगा इसलिए परिवार का हालचाल लेने आ गया । उस महिला ने बताया कि वो रहमत की पत्नी है और घर में उसके अलावा उसके दो बेटे और रहमत के बूढ़े अब्बू हैं जो चल फिर नहीं सकते । बेटे अभी छोटे हैं इसलिए घर चलाने की जिम्मेदारी महिला पर ही है ।

राजीव और श्वेता को सब सुन कर बहुत दुःख हो रहा था, राजीव को ऐसा लग रहा था जैसे वो ही सबका जिम्मेदार है । सारी बातों के बीच में कई बार राजीव और श्वेता ने चीनू की तरफ देखा मगर चीनू की ओर से कोई विशेष प्रतिक्रिया नहीं दिखाई दी । थोड़ी देर के बाद उन्होंने उन लोगों से विदा ली और अपने घर की ओर चल दिये । रास्ते में श्वेता ने राजीव से पूछा कि उसने उन लोगों से चीनू के बारे में बात क्यों नहीं की । राजीव ने कहा कि चीनू की प्रतिक्रिया से ऐसा कहीं से भी महसूस नहीं होता कि वो उस घर को या वहाँ के लोगों को पहचानता है और पता नहीं सारी बात जानकर वो लोग क्या करते हैं । राजीव के हिसाब से उनको थोड़ा सोच समझ कर कदम उठाना चाहिए । इस बीच एक बार फिर वही घटना हुई, चीनू ने राजीव को जगाया और कहा, "आपने मुझे क्यों मारा? " और रोने लगा, राजीव ने चीनू को अपने सीने से लगा लिया और बोला, "मैं आपको आपके घर लेकर गया पर आपने पहचाना ही नहीं ।" चीनू ने बहुत ही अजीब तरह से राजीव को देखा और लगभग चिल्ला कर बोला, "नहीं वो मेरा घर नहीं है ।" और इतना कह कर वो फूट फूट कर रो पड़ा । श्वेता जो अब तक सारी बात सुन रही थी बहुत ज्यादा घबरा गयी । कुछ ही पलों में चीनू सो गया मगर राजीव और श्वेता की नींद उड़ चुकी थी दोनों को समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें कहां जाएँ ।

दोनों ने एक बार फिर मनोचिकित्सक से बात करने का सोचा, राजीव ने अगले दिन के लिए डाक्टर से मिलने का समय ले लिया । दोनों चीनू को लेकर डाक्टर के पास पहुँचे । राजीव ने डाक्टर को अब तक जो भी हुआ सब बताया । सारी बातें सुनकर डाक्टर भी सोच में पड़ गयी । उसने दोनों को बाहर बैठने को बोला और चीनू से बातें करनी शुरू की । धीरे धीरे चीनू डाक्टर के सम्मोहन में आकर सारी बातें बताने लगा । 

2 घंटे तक चीनू से बात करने के बाद डाक्टर ने दोनों को अंदर बुलाया । डाक्टर की आंखें नम थीं । डाक्टर ने श्वेता की ओर देखकर पूछा, "अगर आप बुरा न मानें तो मैं आपसे कुछ निजी सवाल करना चाहती हूँ ।" श्वेता ने तुरंत जवाब दिया, " डाक्टर अगर यह मेरे बेटे की बिमारी से सम्बन्धित है तो आप जो चाहें पूछ सकती हैं ।" डाक्टर ने चीनू को नर्स के साथ दूसरी तरफ भेज दिया और श्वेता से बात शुरू की, "चीनू के जन्म से पहले भी आप एक बार गर्भवती हुई थीं मगर आपका गर्भपात हो गया था, क्या यह सच है ।" श्वेता थोड़ी परेशान होकर बोली, " हाँ, मगर इस बात का चीनू से क्या सम्बन्ध है ।" डाक्टर ने श्वेता की आंखों में देखते हुए बोला, " आपने गर्भपात क्यों कराया? " श्वेता कुछ नहीं बोली केवल राजीव की ओर देखने लगी । राजीव बोला, "डाक्टर, यह तब की बात है जब हमारी शादी को केवल एक साल हुआ था और हम परिवार को बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं थे इसलिए.." डाक्टर ने बात काटते हुए कहा, "क्या केवल यही वजह थी या कुछ और भी ?" श्वेता रोने लगी । डाक्टर ने बोलना शुरू किया, " मैं सच सुनना चाहती हूँ, आपके मुँह से ।" राजीव के चेहरे पर बेचैनी और घबराहट थी उसने बोला, "दरअसल बात यह है कि हमें पता चल गया था कि वो लड़की है और मैं पहला बच्चा लड़का चाहता था इसलिऐ मैंने श्वेता को…", डाक्टर ने कहा "और इसलिए आपने अपनी बेटी की जन्म से पहले हत्या कर दी । आज वो बेटे के रूप में आकर आपसे अपनी हत्या का जवाब माँग रही है । चीनू आपकी उसी बेटी का पुनर्जन्म है । शर्म आनी चाहिए आपको, आप जैसे पढ़े लिखे लोग ऐसा करेंगे तो औरों को हम क्या समझाएंगे । जाइए अपनी बेटी से माफी मांगिए हो सकता है वो आपको माफ भी कर दे, बेटियाँ ऐसी ही होती हैं लेकिन मैं और ये समाज आपको कभी माफ नहीं करेगा ।"

अपने विचार साझा करें



1
ने पसंद किया
1640
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com