मेरे दिल कीबात Ayush Pande
मेरे दिल कीबात
Ayush Pandeमेरे ज़िन्दगी में न जाने ,
क्या लिखा है ?
शायद खुशी और गम ,
का रंग भरा है।
कुछ कहना चाहता हूँ,
फिर रुक जाता हूँ,
कि अकेला न पड़ जाऊं।
मेरी ज़िन्दगी ने मुझे ,
बहुत सी खुशियां दी ,
पर गम कुछ कम न दिये ,
मेरे दिल तो कई बार मेरे दोस्तों ने ही तोड़ दिए।
