मातृ शक्ति तुम्हें नमन Vivek Tariyal

मातृ शक्ति तुम्हें नमन

Vivek Tariyal

वात्सल्य सरोवर सी बहती वह,
जीवन भर सब सहती वह
त्याग तपस्या की देवी वह ,
हर कुटुंब की है सेवी वह
करती है जिस साहस से, हर घाव को सहन
मातृ शक्ति तुम्हें नमन, मातृ  शक्ति तुम्हें  नमन

घर घर को जो यूँ महकाऐ,
ममता रस नित यूँ छलकाऐ
अपनों के हित जिसने अपने,
हृदय स्वप्न सब बिसराये
रखती है जिस दृढ़ता से निज हृदय पर पाहन
मातृ शक्ति तुम्हें नमन, मातृ  शक्ति तुम्हें  नमन

कभी  देव स्वरूपा कहलाती ,
कभी स्नेहपूर्वक सहलाती
ममता रस की है स्रोत वही,
सौंदर्य बोध पर इठलाती
जिसके पवित्र संसर्ग में हर पाप हो दहन
मातृ शक्ति तुम्हें नमन, मातृ  शक्ति तुम्हें  नमन

नारी तेरी महिमा अपार
तुझसे निर्मित है यह संसार
फिर आज क्यों हो रहा,
तेरी अस्मिता पर वार
समय आ गया है अब झाँसी वाला चोला पहन
मातृ शक्ति तुम्हें नमन, मातृ  शक्ति तुम्हें  नमन

माँ काली का रूप है तू
भयंकर तेरी हुंकार है
शत गजों का बल है तुझमें
सहस्रों नागों की फुँकार है
लजाता हो जिसको देख सूरज, झुकता हो यह गगन
मातृ शक्ति तुम्हें नमन, मातृ  शक्ति तुम्हें  नमन

अपने विचार साझा करें




3
ने पसंद किया
6518
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com