अर्धनारीश्वर-प्रेम के प्रतीक शशांक दुबे
अर्धनारीश्वर-प्रेम के प्रतीक
शशांक दुबेन केवल सांसारिक वरन
दो आत्माओं के मिलन के,
नारी के प्रति एक पुरुष के
प्रेम-समर्पण की पराकाष्ठा।
आलौकिक अभिव्यक्त प्रेम
स्त्री-पुरुष,अद्भुत समभाव,
शिव और शक्ति का सन्देश
सम्पूर्ण मानवजाति के लिए।
गूढ़ रहस्य का सहज चित्रांकन
प्रकृति और पुरुष के लिये,
वाह मेरे भोले ...
लोग फिर भी न समझेंगे तुम्हारी
इस शाश्वत प्रेम की परिभाषा को।
