केरल के द्वार RAHUL Chaudhary

केरल के द्वार

RAHUL Chaudhary

एक प्रहर यूँ झर-झर,
बादल पिघला हर-हर,
जल कोष बिछाया घर-घर,
उथल पुथल जीवन यूँ मर-मर।
 

हरियाली छिप गई जल बीच अधर,
खेत निपट गए होकर जर्जर,
घरौंदे बुने थे वर्षों तिनकों पर,
बूंदों की सेना ले गई दूर डगर।
 

मुस्कुराहटें ले बह गई जलधार,
दाने-दाने पर कर गई विष का प्रहार,
गालियाँ खोकर डूबी इस मझधार,
जनजीवन त्रस्त होकर भटक रहा संसार।
 

मानवता के वजूद का आधार,
राहत मानवता बन उमड़े द्वार-द्वार,
तो थोड़ी खुशियाँ, थोड़ा उपकार,
पहुँचे लेके हिम्मत बँधाने 'केरल' इस बार।
 

परमात्मा से बंदगी यूँ हाथ जोड़कर,
हो क्षमा याचना किसी भूल या कसर,
बन्दे हैं तेरे, बच्चे हैं, हृदय में तेरा दरबार,
रहमत करो कृपा की हे प्रभु ! हमको तेरी दरकार।

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
1078
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com