एविडेंस  Anupama Ravindra Singh Thakur

एविडेंस

Anupama Ravindra Singh Thakur

इस साल हमारी पाठशाला का मूलमंत्र था ’गो ग्रीन’,
बड़ी गंभीरता से हम सब कर रहे थे इसका पालन हर दिन,
प्रिन्टर बेचारा पड़ा-पड़ा सुस्ता रहा था,
दिन में एकाध प्रिन्ट आउट ही तो निकाल रहा था।

फिर अचानक सीबीएसई ने जारी किया फरमान,
क्या पढाते हैं आप, उसके दो सारे प्रमाण,
अब गो ग्रीन की धज्जियाँ उड़ती नज़र आईं,
क्योंकि हर तरफ कागज़ ही कागज़ दे रहे थे दिखाई।
 

हर तरफ थी केवल कागज़ों की भरमार,
लग रहा था हर पेड़ काटा जाएगा इस बार,
देखकर सोशल साईंस का गठ्ठा,
लगा अरे! यह पेड़ तो था बहुत ही हट्टा- कट्टा।
 

जब हिन्दी की बारी आई,
तो लग रहा था जैसे किसी कोमल पौधे की जान गई,
अब बात मेरी समझ में आई,
क्यों भ्रष्ट आचरण हर तरफ देता दिखाई।
 

यहाँ कक्षा में क्या पढ़ाया
नहीं है उसका कोई मोल,
जो कागज़ पर लिखी,
वहीं बात है केवल अनमोल।
 

दूर बैठे-बैठे किसी के आचरण के संबंध में अंदाजा लगाना
हमारी सरकार की रीति है,
कई कागज़ों को बरबाद कर
बच्चों को फिर से पढ़ना "पेड़ बचाओ"
यही हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति है।

अपने विचार साझा करें




2
ने पसंद किया
1700
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com