कविता नहीं करता मैं! Mohanjeet Kukreja
कविता नहीं करता मैं!
Mohanjeet Kukrejaयाद आते हैं
जब वो पल-छिन,
पूर्णतः चुके जो बीत,
या कुछ ऐसे
जो हाल ही में
बने हैं अतीत,
तो महसूस होता है
उन सबको
याद करना संभव नहीं !
वैसे बहुत कुछ
याद रखने के
लायक भी नहीं...!
मानस-पटल पर
धुँधले हो सकें
उन्हें गहराना नहीं चाहता मैं,
इसीलिए... हर पल की
हर याद की... हर बात की
कविता नहीं करता मैं...!!
