तांडव कर दो  Vivek Tariyal

तांडव कर दो

Vivek Tariyal

महारुद्र हे अविनाशी, इस जग पर थोड़ी कृपा करो,
थक गई धरा भी बोझ उठा, उसके कन्धों का भार हरो।
समय आ गया है अब, क्षण भर में दुष्ट दमन कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

मानवता की अंतिम साँसें करती हैं तुम्हारा आवाह्न,
हे प्रलयंकारी महादेव है तुम्हे ह्रदय से अभिवादन।
हों प्रस्फुटित नव अंकुर, इस धरती में जीवन भर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

संस्कारों की जल रही चिता, चौराहे इज़्ज़त लुटती है,
हवस नर मन पर छाई है, नारी कोने में घुटती है।
कृपा करो हे दयानिधान, तुम आकर यह संकट हर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

लालच का मन पर मैल चढ़ा, सत्य रौशनी खोज रहा,
भुला बैठे सब नैतिकता, मूल्यों का अब ना मोल रहा।
सभ्यता पतन की ओर चली, तुम उन्नति पथ इंगित कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

ईर्ष्या हर मन पर छाई है, द्वेष ह्रदय में पलता है,
अधरों पर मुस्कान है किन्तु, डाह में हर मन जलता है।
अपने डमरू के नाद स्वरों से, सबका मन निर्मल कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

प्रेम की वाणी भूल गए सब, क्रोध की अग्नि भड़की है,
भस्म हो रहा प्यार धरा पर, ज्वालाएँ ऊँची उठती हैं।
जटाजूट की गंगधार से, वात्सल्य वृष्टि जग में कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

ढोंग धरा पर फैल रहा, भावनाओं को लूटा जाता है,
लेकर तुम्हारा नाम यहाँ, पाखंडी पूजा जाता है।
अपने त्रिशूल के स्पर्श मात्र से, इन दुष्टों का मर्दन कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।
 

हे आदिनाथ, हे महाकाल, अब तो ध्यान से जागो तुम,
धरती क्रंदन की सुन पुकार, आकर उसे बचा लो तुम।
नर्तन के स्पंदन से तुम, जग का नवल सृजन कर दो,
आँख तीसरी खोलो तुम, फिर सृष्टि सृजन तांडव कर दो।

अपने विचार साझा करें




2
ने पसंद किया
2404
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com