सुन्दर  Swati Jha

सुन्दर

Swati Jha

गोरा रंग, पतले होंठ, लम्बी नाक, बड़ी आँखे,
कमर तक काले घने बाल!
ये सबूत थे मेरी सहेली की खूबसूरती के!
 

वह खुशकिस्मत भी थी
क्योंकि ब्याही जा रही थी,
वैसे ही गोरे रंग, लम्बे कद, चौड़े कन्धे
व माथे वाले एक अतुलनीय युवक से!
 

वे स्वीकार रहे थे दादियों और चाचियों से
सौभाग्य की ढेरों दुआएँ,
और मैं अनुमान लगा रही थी
कि क्या हो ग़र इस जोड़े का
देशस्थान बदल जाए!
 

इसके गले की लम्बाई भी
रूप का अहम पैमाना होती,
ग़र ये दुल्हन अभी म्यांमार होती !
 

और ये सुन्दर युवक कहीं जन्मते ब्राज़ील में
तो सीधे बाल, इटली में तो सटीक भौहें और
ऑस्ट्रेलिया में तो थोड़े दुबले बदन की दरकार होती!
 

इनकी सुन्दरता आँखों पर नहीं,
तय किए गए पैमानों पर फिट बैठते हैं,
इसलिए पूरे रहने के बावजूद ये अधूरे ही दिखतें हैं!
 

तो मापदंड होने चाहिए सार्वभौमिक!
चित चंचल हो अंतर्मन की चहल-पहल चहक चमक से
और मीत मिल जाए!
 

फिर..
पसीने से तर, कृषकाय लड़की की
स्मिती लकीर सुरम्य लगे,
क्योंकि वो खिचीं है उसके साँवले चेहरे पर,
शहर की पहली मेकेनिकल इंजिनियर बनने के बाद,
पहला इंजन ठीक करने के उपरांत!
 

और . .
ललित लगे वो लड़का,
जिसकी छोटी आँखे लगातार कई रातों से चौकन्नी हैं,
ताकि उसके देश की स्थिति रहे सुरक्षित और शांत!
 

और फ़िर...
मनमोहक लगे उस अफसर के
दाग भरे चेहरे पर संतुष्टि,
जो उसने पाई है किसी चेक पर साइन नहीं करने के बाद,
ताकि उसका चरित्र बेदाग रह सके!
 

और..
आकर्षक लगे उस पर्वतारोहिणी का व्यक्तित्व,
जिसकी बैसाखियाँ तैयार हैं हिमालय लांघ जाने को,
ताकि वो मर-मर के न जिए,
बल्कि जी कर मर सके!
 

और..
प्रेम कथाओं में जब कोई ये सवाल पूछे
कि 'तुम्हें मुझसे इश्क क्यों है?'
तो जवाब हो - ' क्योंकि तुम खूबसीरत बहुत हो!'
 

और इस तरह ये दुनिया सुंदरतम हो जाए,
जब सुन्दरता सूरत में नहीं सीरत में बस जाए।

अपने विचार साझा करें




1
ने पसंद किया
876
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com