इन्द्रधनुष के रंग  ध्रुव कुमार मिश्र

इन्द्रधनुष के रंग

ध्रुव कुमार मिश्र

फैल जाऊँगा इन्द्रधनुष के रंगों सा दिल के कैनवास पर
जब मुझे किसी चित्र सा उतारोगी,
मैं दौड़ कर आ जाऊँगा तुम्हारे पास
जब तुम मुझे प्यार से पुकारोगी।
 

मैं हर पल मेरे प्रेम को नया आयाम दूँगा,
मैं हर रोज तुम्हें एक नया नाम दूँगा,
मैं फैलूँगा सुगंध बन कर मगर गुलाब तुम होना
मैं सोता रहूँगा उम्रभर मगर ख्वाब तुम होना।
 

भाता है मुझे तेरा पास रहना
वो तेरी मीठी सी नोक झोक,
तेरा मुझ पर तंज कसना
वो तेरी झूठी सी रोक टोक।
 

हमे पता है कि दूरियाँ हम सह नहीं पाएँगे
नाराज़ भी हो मगर दूर रह नहीं पाएँगे,
मगर फिर भी हम बच्चों की तरह लड़ते हैं
रुठते हैं और जिद पर अड़ते हैं।
 

अराधना ... क्या बचपना है
हम दोनों अपने आप से भिड़ते हैं,
मैं तुम्हारी हर शरारत पर मुस्कुरा देता हूँ
और तुम्हारी हर मुस्कुराहट पर जां लुटा देता हूँ।
 

मैं जानता हूँ तुम्हारी इन छोटी सी ख्वाहिशों को
मुझे पास रखने के लिए झूठी फ़रमाइशों को,
मेरा साथ पाने को लड़ाईयाँ भी करती हो
मुझे सबसे बचाने को बुराईयाँ भी करती हो।
 

मैं जानता हूँ तुमने दिल मे एक दुनिया बना रखी है
और वो दुनिया मेरे नाम से सजा रखी है,
तू सच में पागल है तेरे अंदर एक बच्ची है
जो मासूम है प्यारी है और सच्ची है।
 

इन मुस्कुराती हुई आँखों मे मेरी तस्वीर पायी है मैंने
सुनो अपने दिल पर तेरी तस्वीर बनाई है मैंने,
मैं तेरी खुशियों के रंग से ये तस्वीर भरूँगा,
वादा है मैं दुनिया की हर खुशी तेरे नाम करूँगा।
 

बस दुआ करना कि कभी ये साथ ना छूटे
मर भी जाऊँ तुम्हारी आस ना टूटे,
मैं मौत से लड़ जाऊँगा जब प्यार से पुकारोगी
फैल जाऊँगा इन्द्रधनुष के रंगो सा दिल के कैनवास पर
जब मुझे किसी चित्र सा उतारोगी।

अपने विचार साझा करें




1
ने पसंद किया
1062
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com