रुकावट के लिए खेद है Spriha Godbole
रुकावट के लिए खेद है
Spriha Godboleदिल ने कहा कि तू रुक जा,
दिमाग ने समझाया कि तू थम जा,
जिस्म ने कहलवाया कि तू ठहर जा,
लेकिन अंतरात्मा ने बताया कि तू चलते जा।
ये मत सोच कि लोग क्या कहेंगे,
ये मत देख कि क्या तेरी लिखावट तुझपे हँसेगी,
ये मत सुन कि क्या दुनिया तुझको बोलेगी,
बस एक लम्बी आह भर और तू चलते जा।
तुझे ऐसा लगेगा कि सब तेरे दुश्मन हैं,
कभी ऐसा लगेगा कि लोग तुझसे नफ़रत करते हैं,
एक दिन ऐसा भी आएगा जब तू पछताएगा,
पर सोच मत बिल्कुल बस तू चलते जा।
आगे क्या होना है वो किसी को नहीं पता,
आगे क्या होगा ये कोई नहीं जानता,
लेकिन आज कैसे बदलना है वो हमें जानना है,
पछतावा पीछे छोड़कर बस तू चलते जा।