आकाश का अंहकार  SANTOSH GUPTA

आकाश का अंहकार

SANTOSH GUPTA

एक दिवस अभिमान में, आकाश ने धरती से
कह डाला, ब्रह्मांड का सर्वश्रेष्ठ कृति मैं,
नील वर्ण से सुशोभित करता हूँ मैं जग को,
देता हूँ आरोहण हर नभचर व विहग को।
 

तू नील अगर, मैं हरियाली हूँ,
शीतल जल से भरी प्याली हूँ,
थलचर मुझ पर ही पग रखते हैं,
धरती को तो सब माँ कहते हैं।
 

सितारे-चंदा, मुझ पर ही तो सजते हैं,
मै काला होता हूँ, तभी तो ये चमकते हैं,
मंडराते मेघों से पूछो कहाँ वे रहते हैं,
शरण से मेरी ही तो झमाझम बरसते हैं।
 

बादल तो है सागर की माया,
सागर तो है मुझमे समाया,
जिस रंग पर इतना इतराते हो,
वो पहचान तो सूरज से पाते हो।
 

तू क्या है, बस मिट्टी का एक गोला,
कुपित नभ ने दंभ भाव से बोला,
हर मानव का सपना मुझको छूना है,
कामना में अपने मुझको चुना है।
 

अवश्य अभिलाषा का तुम ही हो सार,
पर ऊपर चढ़ने की मैं हू एक आधार,
पैरों की प्रवृत्ति तो मिट्टी की है,
पर तुममे भरा है अत्यंत अहंकार।
 

मुस्कराकर व्योम को समझाया वसुंधरा ने
ज्ञान के चक्षु खोल उसे जगाया निंद्रा से,
ऊपर रहकर दृष्टि तुम्हारी निम्न हो गई है,
हम दोनों की महत्ता कबसे भिन्न हो गई है।
 

प्रकृति ने ही हम दोनों को रचा है,
भाव की माला में दोनों को गूँथा है,
थल स्थितिज और गगन गतिज है,
मिलकर परस्पर बने क्षितिज हैं।

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
779
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com