सब कुछ अच्छा लगता है CHANDRESH PRAGYA VERMA
सब कुछ अच्छा लगता है
CHANDRESH PRAGYA VERMAकभी जब मन हो बहुत खुश
तो सब कुछ अच्छा लगता है,
कभी जब मन हो बहुत उदास
तो सब कुछ बुरा लगता है।
जीवन में मिल जाए सब कुछ
तो बहुत अच्छा लगता है,
जो रह जाए एक भी कमी
तो सब कुछ बुरा लगता है।
तो हमेशा खुश रहने के लिए
मन को खुश ही रखना होगा,
मन है जीवन रुपी एक दीपक
ज्योति सदैव जलाए रखना होगा।