कुछ बातें Shristy Ruhela
कुछ बातें
Shristy Ruhelaकुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए,
कुछ हम कह गए,
कुछ हम कहते-कहते रह गए।
कुछ ज़िन्दगी के पन्ने कोरे रह गए,
कुछ पन्ने भर गए कुछ रह गए,
कुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए।
कुछ एहसास हैं जो लफ़्ज़ों पर रह गए,
कुछ आखों में ठहर गए,
कुछ आखों से कह गए,
कुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए।
कुछ दिल तक आयी ज़ुबाँ तक रह गए,
कुछ हम सिसकियों में कह गए,
कुछ आँसुओं में बह गए,
कुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए।
कुछ दर्द ऐसे जिनके ज़ख्म हमारे दिल में ही रह गए,
कुछ ज़ख्म चीख गए कुछ आसुओं में बह गए,
कुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए।
कुछ लोग लौट गए,
कुछ यादों में मुस्कराते रह गए,
कुछ दिलों में ठहर कर रह गए,
कुछ बातें हैं जो हम कहते-कहते रह गए।