कुछ रिश्ते  HARI KISHOR TIWARI

कुछ रिश्ते

HARI KISHOR TIWARI

ये रिश्ते अजब गजब से लगते हैं,
अक्सर रिश्तों को रोते हुए देखा है,
अपनों की ही बाँहों में मरते हुए देखा है,
टूटते-बिखरते, सिसकते, कसकते,
रिश्तों का इतिहास,
दिल पे लिखा है बेहिसाब!
 

कौन सी कमी कहाँ रह जाती है
कि वे अस्तित्वहीन हो जाते हैं,
या एक अरसे की पूर्ण जिन्दगी जी कर,
वे अपने अन्तिम मुकाम पर पहुँच जाते हैं !
 

मैंने देखे हैं कुछ रिश्ते धन-दौलत पे टिके होते हैं,
कुछ चालबाजों से लुटे होते हैं - गहरा धोखा खाए होते हैं
कुछ आँसुओं से खारे और नम हुए होते हैं,
कुछ रिश्ते अभावों में पले होते हैं-
पर भावों से भरे होते है! बड़े ही खरे होते हैं !
 

कुछ रिश्ते, रिश्तों की कब्र पर बने होते हैं,
जो कभी पनपते नहीं, बहुत समय तक जीते नहीं,
दुर्भाग्य और दु:खों के तूफान से बचते नहीं!
 

स्वार्थ पर बनें रिश्ते बुलबुले की तरह उठते हैं,
कुछ देर बने रहते हैं और गायब हो जाते हैं;
कुछ रिश्ते दूरियों में ओझल हो जाते हैं,
जाने वाले के साथ दूर चले जाते हैं !
 

कुछ नजदीकियों की भेंट चढ़ जाते हैं,
कुछ शक से सुन्न हो जाते हैं !
कुछ अतिविश्वास की बलि चढ़ जाते हैं!
 

फिर भी रिश्ते बनते हैं, बिगड़ते हैं,
जीते हैं, मरते हैं, लड़खड़ाते हैं, लंगड़ाते हैं,
तेरे मेरे उसके द्वारा घसीटे जाते हैं,
कभी रस्मों की बैसाखी पे चलाए जाते हैं!
 

पर कुछ रिश्ते ऐसे भी हैं जो अनबोले होते हैं,
अपनों से भी प्यारा सपनों से भी ज्यादा होते हैं,
छू जाते मन को कुछ इस कदर अज़ीज़ बनकर
कि उनकी चाहत हमारे बेक़रार कर जाते हैं !
 

जब सच्चा रिश्ता नजर आया तो यूँ लगे
कृष्ण की बाँसुरी ने गीत गुनगुनाया है,
आसमां में ईद का चाँद मुस्कराया है,
या सूरज रात में ही निकल आया है,
ऐसा रिश्ता सदियों में नज़र आया है !
 

ईद का चाँद रोज़ नहीं दिखता,
इन्द्रधनुष भी कभी-कभी खिलता है,
इसलिए शायद - प्यारा खरा रिश्ता
सदियों में दिखता है, मुश्किल से मिलता है पर,
दिखता है, मिलता है, यही क्या कम है .. !
 

दुआ वो खुदा की जो मेरी मुकद्दर बनकर
दो कदम साथ चलने का हमसफ़र आया है,
सीने से लगा लो "तिवारी" बना लो फ़रिश्ते को अपना
न जाने कब कहाँ से नई जिंदगी का पैगाम आया है !

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
1660
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com