आजकल हर हाथ मोबाइल पर ही रहता है  HARI KISHOR TIWARI

आजकल हर हाथ मोबाइल पर ही रहता है

HARI KISHOR TIWARI

शादीशुदा हो तो अपनी पत्नी को साथ ले कर चला करो
वरना मन की बात रेडियो के माध्यम करते नज़र आओगे।
उमरे दराज़ माँग लाए थे हमने वो ज़िन्दगी के चार दिन,
दो दिन टेलीविज़न पर कटे बाकी के दो दिन गुज़र गए इंटरनेट पर।
 

सोशल मीडिया भी क्या खूब बनाया -
लोगों को दुनिया भर के लोगों से दोस्ती का पाठ पढ़ाया,
सच कहता हूँ मीडिया में सुंदरियों के चेहरे देखकर
मेरे मन में वही भाव आता है,
जब कभी अल्लाउद्दीन खिलज़ी को
पद्मिनी का चेहरा देख कर आया करता था !!
 

एक बार किसी को ट्वीट करो तो करते चले जाओगे,
ट्वीट्स करते थक जाओगे भैया, आप कुछ नहीं पाओगे।
ये सोशल मीडिया भी गज़ब की दुनिया है,
अच्छा लगा तो सब तुम्हें वाह-वाह करेंगे,
और बुरा लगा तो मेरे जानेमन यही लोग गालिया देंगे।
 

ये डिजिटल की दुनिया अज़ब है यारों
सरकार प्रतिबद्ध है पूरी दुनिया को डिजिटल बनाने में,
ये मत भूलो यारों कि रोटी नहीं डाउनलोड होती गूगल में,
जब भूख की बात याद आती है तो पत्नी याद आती,
जब दर्द सीने में होता है तो फेसबुक काम न आती।
 

सोशल अकाउंट खोलना बड़ा आसान है
एक मेल अकाउंट खोलना है,
जो बैंक अकाउंट खोलने से भी आसान है,
बैंक अकाउंट के लिए कुछ तो आधार चाहिए,
किन्तु मेल अकाउंट निराधार भी खोल सकता है
इसकी आवश्यक तीन शर्ते है -
१. स्मार्ट फ़ोन
२. अनलिमिटेड इंटरनेट
३. काम काज से निठ्ठला
सोशल मीडिया को अनेकों फायदे भी हैं,
एक तो आदमी घर बैठे आवारा गर्दी कर सकता है,
घर के लोगों से जब जी ऊब जाता है
तुरंत कोई सोशल मीडिया पर आ जाता है,
बेरोजगारी अब पूरी तरह ख़त्म हो गई,
क्योंकि आजकल हर हाथ मोबाइल पर ही रहता है !

अपने विचार साझा करें




0
ने पसंद किया
1347
बार देखा गया

पसंद करें

  परिचय

"मातृभाषा", हिंदी भाषा एवं हिंदी साहित्य के प्रचार प्रसार का एक लघु प्रयास है। "फॉर टुमारो ग्रुप ऑफ़ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग" द्वारा पोषित "मातृभाषा" वेबसाइट एक अव्यवसायिक वेबसाइट है। "मातृभाषा" प्रतिभासम्पन्न बाल साहित्यकारों के लिए एक खुला मंच है जहां वो अपनी साहित्यिक प्रतिभा को सुलभता से मुखर कर सकते हैं।

  Contact Us
  Registered Office

47/202 Ballupur Chowk, GMS Road
Dehradun Uttarakhand, India - 248001.

Tel : + (91) - 8881813408
Mail : info[at]maatribhasha[dot]com