Welcome
कविता जीवन के अनुभवों एवं संभावनाओं की अभिव्यक्ति है । व्यक्ति के हृदय की पीड़ा जब शब्दों का रूप लेती है तब कविता की रचना होती है जो सिर्फ कवि के हृदय को ही नहीं अपितु समस्त हृदयों को जो पीड़ा के साक्षी हैं,आनंद प्रदान करती है,प्रेरणा देती है। कविता मनुष्य की चेतना का प्रतिबिंब है । चैतन्य मन साहित्य के जरिये अपनी रचना शीलता से समाज मे चेतना प्रवाहित करता है। आज विज्ञान के युग मे जब काव्य साहित्य की चमक धूमिल हो रही है ऐसे मे आवश्यकता है अपने अनुभवों को साझा करने की । क्योंकि अनुभव ही सत्य है।






















































